जोशीमठ : राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर औली में चलाया स्वच्छता अभियान

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ द्वारा 30 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में एक दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस क्रम में जिला न्यायाधीश चमोली के आदेशों का पालन करते हुए नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा आज 30 जनवरी 2025 को हिम क्रीडा स्थल औली में एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस वर्ष औली में अधिक मात्रा में पर्यटक सैलानी इस खूबसूरत पर्यटक स्थल औली का दीदार करने आए। औली में इस समय काफी बर्फ है साथ ही पर्यटकों द्वारा इस क्षेत्र में काफी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट को इधर-उधर फेंका गया है। जिसे पालिका परिषद ज्योर्तिमठ द्वारा लगभग 400 किलो ग्राम कूड़ा उठाया गया है, जिसे जोशीमठ कंपैक्टर प्लांट पर लाकर पृथक-पृथक कर बिक्री किया जाएगा।

Next Post

इंदौर (एमपी) यूटीटी नेशनल टीटी प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ टीटी ट्रैनिंग सेंटर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी, अंशिका दीया दूसरे दौर में पहुंचे 

इंदौर (एमपी) यूटीटी नेशनल टीटी प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ टीटी ट्रैनिंग सेंटर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी, अंशिका दीया दूसरे दौर में पहुंचे  संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रही UTT स्टेट नेशनल टी०टी प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की ओर से ज्योर्तिमठ चमोली टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर […]

You May Like