जोशीमठ : बदरीनाथ व सीमांत की चोटियों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन

Team PahadRaftar

मौसम का बदला मिजाज,हल्की बर्फबारी के साथ शीतलहर बढ़ी, बदरीपुरी में हिमपात,जोशीमठ की ऊंची पहाड़ियां भी हुई बर्फ से शराबोर

संजय कुंवर

जोशीमठ : सूबे के मौसम विभाग का बर्फबारी और बारिश का अलर्ट उच्च हिमालई क्षेत्र बदरीनाथ धाम सहित नीति माणा घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर सटीक साबित हुआ है। बदरी पुरी में जहां दोपहर बाद मौसम के बदले मिजाज से धाम में हल्की बर्फबारी हुई है। आसपास की पहाड़ियां पर बर्फबारी होने से धाम पूरी तरह शीतलहर के आगोश में है। वहीं नीति माणा घाटी में भी ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की खबर है। एरा टॉप,लोकपाल घाटी, द्रोणागिरी वैली,कुंवारी पास, चिनाप वेली,बरमई टॉप,जैसे उच्च हिमालई क्षेत्र एकबार फिर बर्फ से ढक गए है, ऊपरी हिमालय में हो रही बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में जबरदस्त बर्फीली हवाओं और ठिठुरन भरी सर्दी का सितम बढ़ गया है,अचानक बदले मौसम और सर्द हवाओं से सीमांत का जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है।

Next Post

ऊखीमठ : भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मक्कूमठ में हुई विराजमान

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान हो गयी है। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के मक्कूमठ आगमन पर श्रद्धालुओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को […]

You May Like