जोशीमठ : सीएचसी जोशीमठ ने पर्यावरण मित्रों को लगाया स्वास्थ्य शिविर

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ज्योतिर्मठ : सीएचसी जोशीमठ द्वारा पर्यावरण मित्रों के लिए लगाया गया विशेष स्वास्थ्य शिविर.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली के निर्देश पर सोमवार को सीएचसी जोशीमठ स्वास्थ्य टीम द्वारा नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पर्यावरण मित्रों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया गया। शिविर में डा० अजय कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलूड सहित सीएचसी ज्योर्तिमठ की मेडिकल, फार्मेसिस्ट,नर्सिंग टीम, ब्लॉक आशा कोर्डिनेटर अनीता पंवार सहित क्षेत्र की आशाओं ने अपना योगदान दिया। वहीं इस मेडिकल कैम्प में पालिका के पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा आई टेस्ट से लेकर, कई जांच और ओषधि वितरण निःशुल्क रूप से की गई। इस मेडिकल कैंप में सीएचसी ज्योर्तिमठ के नर्सिंग अधिकारी दीपक कुमार, मोहित शाह, आर०एल०टमटा, फार्मेसिस्ट श्रीमती पूजा राणा, सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट नरेंद्र सिंह, हरीश नेगी,आदि ने अपना सहयोग दिया।

Next Post

देहरादून : विश्वविद्यालय के खिलाफ भ्रामक खबर छापने वाले पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

महासंघ ने की कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग  देहरादून : उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने विगत दिनों कुमाऊं विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए एक सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के खिलाफ़ भ्रामक खबरें प्रसारित करने का पुरजोर विरोध करते […]

You May Like