
जोशीमठ : कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने चण्डीगढ़ से गुमशुदा नाबालिग युवती को सुरक्षित बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
20 मार्च को थाना IT पार्क चण्डीगढ़ पुलिस द्वारा कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस को सूचना दी गयी की उनके स्थानीय थाना IT पार्क में चण्डीगढ़ निवासी एक व्यक्ति के द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के गुमशुदा होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। गुमशुदा नाबालिग की मोबाइल लोकेशन वर्तमान समय में ज्योतिर्मठ जनपद चमोली आ रही है। जिस संबंध में थाना IT पार्क पुलिस द्वारा कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस से सहायता की अपेक्षा की गयी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्योतिर्मठ देवेन्द्र सिंह रावत द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग उपरोक्त के फोटो, मोबाइल नम्बर व अन्य जानकारी प्राप्त कर थाना क्षेत्रान्तर्गत ढूँढखोज प्रारम्भ की गयी। जिसके पश्चात ज्योतिर्मठ पुलिस के अथक प्रयासों के बाद गुमशुदा उपरोक्त को ज्योतिर्मठ स्थित एक होमस्टे से सकुशल बरामद कर लिया गया। आज चण्डीगढ़ पुलिस एवं उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिग गुमशुदा के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस का आभार व्यक्त किया।