जोशीमठ : अध्यक्ष देवेश्वरी शाह ने विष्णु प्रयाग संगम पर स्वच्छता अभियान से अपने कार्यकाल की शुरुआत

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : पालिका अध्यक्ष का पदभार संभालते ही देवेश्वरी शाह ने अपने पहले दिन की शुरुआत पालिका को स्वच्छ और साफ बनाए रखने के लिए विष्णु प्रयाग संगम में मां अलकनंदा का आशीर्वाद लेकर सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।

पंच प्रयागों में प्रसिद्ध प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग संगम पहुंच कर नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष जोशीमठ देवेश्वरी शाह ने शहरी विकास मंत्रालय के आचमन अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने पहले दिन की शुरुआत विष्णु प्रयाग संगम पहुंच कर मां अलकनंदा का आशीर्वाद लेकर सफाई अभियान शुरू किया गया। उन्होंने सभी सभासदों और पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर अलकनंदा तटों पर सघन सफाई अभियान चलाया गया। और मां अलकनंदा का आचमन कर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प भी लिया।

 

Next Post

चमोली : पीपलकोटी में पहली बार इंग माखिर अदरक का परीक्षण शुरू

उत्तराखंड के पीपलकोटी , चमोली में पहली बार इंग माखिर अदरक का परीक्षण शुरू, अदरक की ये बेहद प्रभावी, गुणकारी और आयुर्वेद में बहु उपयोगी अदरक की यह प्रजाति देश के अन्य हिस्सों में नहीं पायी जाती है जे पी मैठाणी  सभी फोटो – जयदीप किशोर इंग माखिर अदरक के […]

You May Like