जोशीमठ : चारधाम यात्रा पर सीमित संख्या रजिस्ट्रेशन का व्यवसायों ने किया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ

झमाझम बारिश के बीच अपने तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जोशीमठ तहसील परिसर में पहुंचे बदरीनाथ होटल एसोशिएसन से जुड़े होटल कारोबारियों और तीर्थ पुरोहितों ने नारेबाजी के साथ जबरदस्त प्रदर्शन कर सरकार द्वारा जारी चारधाम यात्रा पंजीकरण और यात्रियों की संख्या निर्धारण को लेकर अपना विरोध दर्ज किया।

 

और एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि यात्रियों की सीमित संख्या का निर्धारण रद्द किया जाय एवं स्थानीय लोगों को पंजीकरण से अलग रखा जाय। साथ ही यात्रियों को ऑफ लाईन पंजीकरण की सुविधा भी मिले।

दरअसल उत्तराखंडी के सभी जिला मुख्यालयों में आज चारधाम तीर्थ पुरोहित एवं उत्तराखंड चारधाम होटल एसोसिएशन एवं ट्रैवलर्स द्वारा संयुक्त रूप से सरकार की रजिस्ट्रेशन प्रणाली एवं यात्रियों की संख्याओं के निर्धारण को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ इसी क्रम में आज जोशीमठ तहसील प्रांगण में बद्रीनाथ होटल एसोसिएशन एवं बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहितों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया इसमें प्रमुख रूप से राजेश मेहता (अध्यक्ष होटल एसोसिएशन बदरीनाथ धाम ) उमेश सती (अध्यक्ष ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित संघ बद्रीनाथ धाम) एवं परमवीर भंडारी, हरीश सती, हरि बल्लभ सकलानी , रजनीश मेहता ,मनदीप भंडारी, कौशल भंडारी, दीपक कुमार, जसवीर मेहता, विमलेश पवार ,चंद्रशेखर भंडारी, शरद नौटियाल, नवीन मेधा, विनय मेहता ,रणजीत चौहान आदि लोगों ने प्रमुख रूप से भाग लिया।

Next Post

गोपेश्वर : सीडीओ ने अधिकारियों को जिला योजना में आवंटित बजट को 25 मार्च तक शत प्रतिशत व्यय करने के दिए निर्देश

एसएल जोशी गोपेश्वर : मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जिला योजना में आवंटित बजट को 25 मार्च तक शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास […]

You May Like