जोशीमठ : बंड विकास संगठन ने आंदोलन की बनाई रणनीति – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ आपदा प्रभावितों को सरकार द्वारा पीपलकोटी सेमलडाला मैदान के आसपास स्थाई पुनर्वास को लेकर तैयारियां की जा रही है। समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद बंड विकास संगठन द्वारा इसका विरोध शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर संगठन के बैनर तले आज मेला ग्राउंड में बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र की महिला मंगल दलों और युवाओं ने बढ़चढ़ अपनी उपस्थित दर्ज की। संगठन के महामंत्री हरिदर्शन रावत ने बताया कि संगठन का उद्देश्य आपदा प्रभावितों का विरोध नहीं है। बल्कि सेमलडाला मैदान को लेकर है। सरकार द्वारा सेमलडाला मैदान के अतिरिक्त अन्य जगहों पर प्रभावितों का विस्थापन किया जाना चाहिए। क्योंकि चार दर्जन से अधिक गांवों का यही एक खेल मैदान है। जहां पर क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है।

Next Post

औली : 24 जनवरी को होगी स्टेट अल्पाईन स्नो स्कीइंग एंड स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर औली : 24 जनवरी को होगी स्टेट अल्पाईन स्नो स्कीइंग एंड स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता,”नेशनल विंटर गेम्स औली” हेतु उत्तराखंड टीम का भी होगा चयन हिमक्रीडा स्थली औली में शीतकालीन पर्यटन और बर्फानी खेलों को बढ़ावा देने के साथ साथ सेफ औली सेफ उत्तराखंड के संदेश को आम जन तक […]

You May Like