जोशीमठ : जुम्मा नाले पर बीआरओ ने अस्थाई पुल का निर्माण कर आवाजाही कराई शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जुम्मा जोशीमठ

नीति घाटी से बड़ी खबर आई है जी हां बीआरओ की टीम ने 5 दिनों के रिकॉर्ड समय में नीति घाटी के जुम्मा नाले में तैयार किया अस्थाई HUME PIPE कल्वर्ट वन व्हेकिल एट ए टाइम वैकल्पिक ब्रिज। जुम्मा नाले से वाहनों की आवाजाही हुई शुरू।

एक समय में ब्रिज पर एक वाहन को ही आवाजाही करने की होगी अनुमति, अतिवृष्टि के चलते यहां उफनते नाले में ब्रिज तबाह हो गया था। बीआरओ के दिन – रात के अथक प्रयासों से अब पुल बनने से नीति घाटी में फिर से यातायात बहाल हो गया है। बॉर्डर रोड पर चहल पहल शुरू, नीति घाटी के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बीआरओ और उसके जाबांज तकनीशियनों और मेन पावर स्टाफ को जुम्मा नाले में आवाजाही शुरू कराने पर शुक्रिया अदा कर दी बधाई। नीति घाटी में खुशी की लहर लौट आई है।

Next Post

चमोली : कर्णप्रयाग- ग्वालदम मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना में दो की मौत, चार गंभीर घायल, छह सामान्य घायल

चमोली : कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर शनिवार को प्रातः 11ः30 बजे स्थान घनियाल धार के समीप एक मैक्स वाहन संख्या यूके-11टी0ए0-2388 अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन कर्णप्रयाग से ग्वालदम की ओर जा रहा था। वाहन में चालक सहित 12 व्यक्ति सवार थे। जिनमें […]

You May Like