
संजय कुंवर जुम्मा जोशीमठ
नीति घाटी से बड़ी खबर आई है जी हां बीआरओ की टीम ने 5 दिनों के रिकॉर्ड समय में नीति घाटी के जुम्मा नाले में तैयार किया अस्थाई HUME PIPE कल्वर्ट वन व्हेकिल एट ए टाइम वैकल्पिक ब्रिज। जुम्मा नाले से वाहनों की आवाजाही हुई शुरू।
Video Player
00:00
00:00
एक समय में ब्रिज पर एक वाहन को ही आवाजाही करने की होगी अनुमति, अतिवृष्टि के चलते यहां उफनते नाले में ब्रिज तबाह हो गया था। बीआरओ के दिन – रात के अथक प्रयासों से अब पुल बनने से नीति घाटी में फिर से यातायात बहाल हो गया है। बॉर्डर रोड पर चहल पहल शुरू, नीति घाटी के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बीआरओ और उसके जाबांज तकनीशियनों और मेन पावर स्टाफ को जुम्मा नाले में आवाजाही शुरू कराने पर शुक्रिया अदा कर दी बधाई। नीति घाटी में खुशी की लहर लौट आई है।