जोशीमठ : भाजपा का गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत कार्यकताओं ने किया गावों का भ्रमण

Team PahadRaftar

भाजपा सरकार के गांव चलो, बस्ती चलो अभियान में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

जोशीमठ : सीमांत नगर ज्योतिर्मठ के अप्पर बाजार डाडो बूथ एवं डाडो बूथ पर सभी युवकों ने बीजेपी के गांव चलो बस्ती चलो अभियान कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न कराया। जिसमें संयोजक के रूप में बीजेपी के किशोर पवार इस अभियान में शिरकत कर रहे हैं, वहीं नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चलाया जा रहे बीजेपी के इस जन जागरण अभियान में “गांव चलो बस्ती चलो अभियान”के बीजेपी मंडल अध्यक्ष अमित सती की अध्यक्षता में नगर के रविग्राम, सुनील, डांडो गांव सहित अन्य सभी वार्डों में यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। बीजेपी मंडल अध्यक्ष अमित सती ने बताया कि इस अभियान के तहत नगर क्षेत्र के सभी वार्डो,गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गांव के आसपास सार्वजनिक क्षेत्र, मंदिर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया। साथ ही लोगों को मोदी सरकार के 11 वर्ष और धामी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया जा रहा है। बीजेपी का यह अभियान 13 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान नगर क्षेत्र का हर एक बीजेपी कार्यकर्ता गांव या वार्ड में जाकर शोभायात्रा, चौपाल, सम्मान समारोह और स्वच्छता अभियान भी करेगा।

Next Post

ऊखीमठ : आजादी के बाद पहली बार यातायात से जुड़ेगा केदारघाटी का तोषी गांव, खुशी

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : केदारघाटी का प्रथम गांव तोषी आजादी के बाद पहली बार यातायात से जुड़ने जा रहा है । राज्य योजना के अन्तर्गत त्रियुगीनारायण – तोषी 7 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा मोटर मार्ग के प्रथम चरण का 85 प्रतिशत कार्य […]

You May Like