जोशीमठ : भाजपाइयों ने मेधा पाटकर को काले झंडे दिखाकर किया विरोध

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर के भूधंसाव आपदा प्रभावितों को अपना समर्थन देने जोशीमठ पहुंची प्रसिद्ध पर्यावरणवादी व नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध किया और मेधा पाटेकर वापस जाओ के नारों के साथ काले झंडे भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लहराए।

वहीं जोशीमठ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने बीजेपी के इस प्रदर्शन को लेकर कहा की मेधा पाटेकर पर्यावरणविद जोशीमठ भूधंसाव पीड़ितो का समर्थन करने आईं थी ऐसे में नारेबाजी ओर काले झंडे दिखाना साफ दिखाता है कि बीजेपी प्रभावितों के हित में नहीं है।दरअसल जोशीमठ आपदा प्रभावितों के आंदोलन को समर्थन देने भूधंसाव आपदा प्रभावितों के बीच जोशीमठ पहुंची मेधा पाटकर तहसील परिसर के बाहर सभा को संबोधित करने पहुंची थी कि तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक समूह मेधा पाटेकर वापस जाओ के नारों और हाथ में काला झंडा लिए सभा स्थल की और पहुंचा हालांकि मुस्तैद जोशीमठ पुलिस के जवानों ने आगे बड़ रहे बीजेपी कार्य कर्ताओं को सभा स्थल से पहले रोक दिया, बीजेपी कार्य कर्ताओं का कहना था कि इस तरह के नेताओं के आने से गलत संदेश जा रहा है। बाहर संदेश गया है कि जोशीमठ आपदा के चलते डूब रहा है यात्रा सीजन चरम पर है लेकिन जोशीमठ नगर का कारोबार चौपट है इसलिए जब केंद्र सरकार राहत पैकेज को लेकर संजीदा है इस तरह का आंदोलन और पर्यावरणवादियों का यहां सभा करना जोशीमठ के हित में ठीक नहीं लिहाजा बीजेपी इसका पूरा विरोध करती है।

Next Post

कई गुणों की खान है पहाड़ी फल काफल

कई गुणों की खान है पहाड़ी फल ‘काफल’ हरीश चन्द्र अन्डोला भारत में कुछ ऐसे फल हैं, जो एकदम स्थानीय माने जाते हैं। क्योंकि पकने के बाद वे आसपास के बाजारों या स्थानीय मण्डी में ही बिकते हैं। न तो वे इतने अधिक पैदा होते हैं और न ही उनमें […]

You May Like