जोशीमठ : भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी ने सीमांत गांव माणा में जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद

Team PahadRaftar

बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने अपने जनसंपर्क अभियान तेज करते हुए लामबगड़,बामणी व देश का प्रथम गांव माणा का भ्रमण कर जनता का आशीर्वाद मांगा।

संजय कुंवर

बदरीनाथ / माणा गांव : बदरीनाथ विधान सभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार दोपहर को अलकनन्दा घाटी के लाम बगड़, क्षेत्र में वृहद जनसंपर्क के बाद बामणी बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां बामणी गांव की मातृ शक्ति द्वारा बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी का स्वागत तुलसी माला और शॉल ओढ़ाकर किया गया। वहीं गांव की मातृ शक्ति द्वारा अपनी क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया गया, जिसपर राजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा पूरी दृढ़ विश्वास के साथ सभी को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास और राज्य की प्रगति के लिए आप लोगों का ऐसा ही अपार जन समर्थन मेरे लिए वोट में तब्दील हों बस ये आशीर्वाद मिले। इसके बाद बदरीनाथ धाम में स्थानीय कारोबारियों व्यापारियों से भी जनसंपर्क करते हुए बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी देश के पहले सरहदी ऋतु प्रवासी पर्यटन गांव माणा मणिभद्र पुर पहुंचे,जहां बदरी पुरी के रक्षक श्री घंटाकर्ण भगवान माणा घन्ययाल मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर राजेंद्र सिंह भंडारी ने माणा वासियों से मुलाकात की। वहीं माणा गांव के जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस दौरान गांव की कुछ प्रमुख समस्याओं से भी बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को अवगत कराया। वहीं राजेंद्र सिंह भंडारी ने अलक नन्दा, बदरी पुरी माणा घाटी के लोगों से हाथ जोडकर समर्थन के साथ साथ वोट की अपील भी की, बता दें की दशकों के बाद इस बार देश के पहले सरहदी ऋतु प्रवासी गांव माणा के ग्रामीण अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास वाले मूल गांव माणा में ही बदरीनाथ विधान सभा उप चुनाव हेतु मतदान करने जा रहे है। जिसके चलते माणा गांव के लोगों में इस उप चुनाव को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इस लिए भी बीजेपी कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी की नजर देश के इस पहले सरहदी गांव माणा के वोटरों पर बनी है।

Next Post

भाजपा की कथनी व करनी में जमीन आसमान का अंतर : आनंद सिंह रावत

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : कांग्रेस कमेटी प्रदेश सदस्य आनन्द सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में जमीन आसमान का अंतर है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है तथा भाजपा के शासन काल हमेशा उप चुनावों में व्यतीत हुआ है। प्रदेश में महंगाई आसमान छूने लगी है […]

You May Like