संजय कुंवर,जोशीमठ
जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अवतार नृसिंह देवता प्रकट दिवस बृहस्पतिवार 4 मई को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न आयोजन होंगे। जिसकी सभी तैयारियां कर दी गई हैं।
भगवान नरसिंह की जयंती पर भव्य आयोजन भगवान नरसिंह मंदिर जोशीमठ मे आगामी चार मई को किया जाएगा।भगवान नरसिंह के प्राकट्य दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव पर बृहस्पतिवार चार मई को भजन,गायन ,महा अभिषेक, महाआरती व भंडारे, प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इसमें निर्गुण लोक गायक श्रीमती हेमा नेगी करासी व श्री कुलदीप बुटोला की ओर से सुंदर भजन गायन प्रस्तुत किया जाएगा।
भजन संध्या अपराह्न 4 से 7 बजे तक उसके पश्चात भगवान् नरसिंह जी का महाअभीषेक एवं महाआरती उसके बाद महाभोग तथा रात्रि 8 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
इस हेतु मंदिर प्रांगण मे वाटर प्रूफ टेंट की वयवस्था की गई है,तथा संपूर्ण आयोजन स्थल को फूल माला से सजाया गया है।इस अवसर पर मंदिर परिसर मे दीवाली की तरह रोशनी की जायेगी।आयोजन समिति ने भगवान नरसिंह जयंती पर भजन संध्या व भंडारे मे अधिक से अधिक संख्या में आमजन को शामिल होने की अपील की है ।