जोशीमठ : वनाग्नि तैयारियों से पहले ही धू – धू कर जलने लगे जंगल

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : बर्फ बिन सूखी सीमांत की पहाड़ियों और जंगलों में अब दावानल का खतरा बढ़ा

संजय कुंवर

बर्फबारी बिन सूखे पहाड़ों के जंगलों में दावानल आग का खतरा बढ़ने लगा है। सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के समीप की चांई बीट की पहाड़ियों में भी दोपहर बाद दावानल के चलते जंगल धू – धू कर जलने लगे है।

जलते जंगलों से निकलने वाले धुंए का बढ़ता गुबार ज्योतिर्मठ नगर से साफ नजर आ रहा है। नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क कार्यालय के ठीक सामने की पहाड़ियों पर लगी आग से वन संपदा को खासा नुकसान हुआ है, लंबे समय से पहाड़ों में बिन बारिश और बर्फबारी के बुग्याल से लेकर उच्च हिमालई क्षेत्र के पहाड़ियां एकबार फिर सूनी होकर सूखने के कगार पर है, ऐसे में दावानल की दोहरी मार वन संपदा सहित वन्य जीव प्राणियों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है।

Next Post

गौचर : अब बच्चे करेंगे चुटकियों में गणित के प्रश्न : आकाश सारस्वत

अब बच्चे करेंगे चुटकियों में गणित के प्रश्न : आकाश सारस्वत केएस असवाल  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर) में प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों का पांच दिवसीय अबेकस प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में जनपद के सभी विकासखंडों के 45 विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं […]

You May Like