जोशीमठ : डांडो गांव में भालू का फिर बना आतंक, दहशत में लोग

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ :  डांडो गांव में भालू का बना आतंक, मादा भालू अपने बच्चों के साथ घुसी आबादी वाले क्षेत्र में, लोगों में बना दहशत, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को भगाने के किए प्रयास।

जोशीमठ नगर क्षेत्र के घनी आबादी वाले डांडो गांव में आज सांय 6 बजे के करीब मादा भालू के अपने दो बच्चों के साथ घुसने की खबर से गांव में अफरा तफरी मच गई। गांव के बीच बस्ती के खेतों में उगे मक्का के खेतों में दावत उड़ा रहे मादा भालू और उसके दो बच्चों को गौशाला से लौट रही महिलाओ ने देख कर शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद खतरा भांपते हुए मादा भालू अपने बच्चो के साथ घनी झाड़ियां में कहीं छुप गई ,जिसके बाद नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के QRT टीम मौके पर पहुंची है और पूरे एरिया को घेर कर पटाखे जलाकर भालू को आबादी से दूर भगाने के प्रयासों में जुटी हुई है।

Next Post

चमोली : 26 अक्टूबर से गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में टीटी प्रतियोगिता आयोजित

26 अक्टूबर से गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 36 पदकों के लिए जिलास्तरीय टीटी प्रतियोगिता आयोजित  संजय कुंवर  चमोली : चमोली जिले के सभी टीटी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल चमोली जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 26 से 27 अक्तूबर तक गोपेश्वर खेल मैदान में जिलास्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता […]

You May Like