जोशीमठ : बदरीनाथ नेशनल हाईवे बलदोडा के समीप चट्टान टूटने से अवरूद्ध, खोलने के प्रयास जारी 

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : बदरीनाथ नेशनल हाईवे बलदोडा के समीप चट्टान  टूटने से बाधित, खोलने के प्रयास जारी।

पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है। जोशीमठ बदरीनाथ अलक नन्दा घाटी क्षेत्र में देर रात से हो रही बारिश के चलते विष्णु प्रयाग/बदरीनाथ मार्ग पर बलदोरा के समीप चट्टान टूटने से बदरीनाथ हाईवे एक बार फिर बाधित हो गया है, चट्टान टूटने के चलते सड़क पर भारी मलवा आ गया है। हाईवे खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। दोपहर तक बदरीनाथ नेशनल हाईवे खुलने की उम्मीद है बनी है। इधर जोशीमठ क्षेत्र में आज करीब 15 एम०एम०बारिश दर्ज हुई है। राहत भरी खबर ये रही की आज अलकनन्दा नदी के जल स्तर में कमी आई है। आज अलकनंदा नदी 953Mtr के जल से से थोड़ी ऊपर बह रही है। अलकनन्दा नदी अब अब खतरे के निशान से नीचे बह रही है पानी का जल स्तर खत्म होने पर अब लाम बगड़ क्षेत्र में अलक नन्दा नदी के ऊपर बने बलराम वैली ब्रिज से खतरा फिलहाल टल गया है।

Next Post

चमोली : गढ़वाल व कुमाऊ के केंद्र बिन्दु ग्वालदम में संडे मार्केट का आगाज 

गढ़वाल व कुमाऊ के केंद्र बिन्दु ग्वालदम में संडे मार्केट का  आगाज  चमोली : विकास खंड थराली के ग्वालदम मे NRLM के अंतर्गत SHG एवं स्थानीय कृषकों द्वारा उत्पादित सामग्री को बाजार देने के लिए संडे मार्केट का सिलसिला प्रारम्भ किया गया। जिसको लेकर सभी स्थानीय समूहों, काश्तकारों व कृषकों […]

You May Like