जोशीमठ : बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ में आज दोपहर तक खुलने की उम्मीद, पैदल आवाजाही शुरू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास भूस्खलन होने से चार दिनों से बंद है, बीआरओ द्वारा दिन – रात युद्धस्तर पर हाईवे खोलने का कार्य किया जा रहा है। आज सुबह से जहां पैदल के साथ दोपहिया वाहनों के लिए हाईवे खुल गया है।

जिससे हजारों लोग आर-पार हुए हैं। वहीं बदरीनाथ हाईवे आज दोपहर बाद तक खुलने की संभावना है। जोशीमठ में सेना, एनटीपीसी, व्यापार संघ, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए खाने व ठहरने की व्यवस्था की गई। बदरीनाथ हाईवे चार दिनों से बंद होने के बाद भी सरकार का कोई भी बड़ा मंत्री व सीएम धामी तक इस दौरान यहां तीर्थयात्रियों की सुध लेने नहीं पहुंचा। जबकि भूस्खलन से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जोशीमठ के गांव – गांव जाकर भंडारी को वोट मांगे। ऐसे में साफ है कि प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को लेकर कितनी गंभीर है?

Next Post

बड़ी खबर : केदारनाथ मंदिर का दिल्ली में शिलान्यास किए जाने का केदारघाटी के लोगों ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में श्री केदारनाथ मन्दिर का शिलान्यास किए जाने का केदारघाटी के जनमानस ने पुरजोर विरोध कर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री […]

You May Like