जोशीमठ : बदरीनाथ हाईवे भारी बोल्डर आने से नृसिंह मंदिर क्षेत्र में हुआ बंद, अपर बाजार से आवाजाही

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ – बदरीनाथ बाईपास नरसिंह मंदिर रोड पर बोल्डर गिरने से सड़क बंद, यात्री वाहनों की अपर बाजार रोड से हो रही आवाजाही 

ऑरेंज अलर्ट के चलते पिछले 55 घंटों से लगातार झमाझम बारिश होने के बाद आज सुबह से ज्योर्तिमठ नगर क्षेत्र में बारिश थमी है, और नगर वासियों को तीन दिन बाद आज सुबह सूर्य देव के कुछ देर दर्शन भी हुए है। बावजूद इसके नगर क्षेत्र में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर के बदरीनाथ बाई पास नरसिंह मंदिर रोड पर कल शुक्रवार को भी भू स्खलन हुआ था और आज भी इसी नरसिंह मंदिर रोड पर भू स्खलन होने से सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गया है, जिसे हटाने के प्रयास जारी है। फिलहाल नरसिंह मंदिर बाई पास रोड पर यात्री वाहनों सहित अन्य लोकल वाहनों की आवाजाही थमी हुई है। यात्री वाहनों को भी फिलहाल अपर बाजार रोड से बदरीनाथ गोविंदघाट भेजा जा रहा है, मौसम खुलने के साथ साथ क्षेत्र में बदरी धाम और हेमकुंड साहिब सहित विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क की यात्रा भी सुगमता के साथ जारी है।

Next Post

बदरीनाथ : पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन

संजय कुंवर बदरीनाथ : पूर्व रावल श्री ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन। जगत पालन हारी भगवान श्री बदरी विशाल जी के मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी रावल श्री ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी पहुंचे श्री बदरीनाथ धाम। उन्होंने श्री हरी नारायण भगवान के दर्शन कर देश […]

You May Like