
विंटर डेस्टिनेशन औली में रविवार को उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, 650पर्यटकों ने उठाया चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ
संजय कुंवर,औली,जोशीमठ
हिम क्रीडा स्थली औली में एक बार फिर से आज रुक रुक कर बर्फबारी हुई है। आज रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी अपने परिवार के संग आज विंटर डेस्टिनेशन औली में जमकर बर्फबारी का आनंद उठाया। सुबह से ही जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर पर्यटकों और उनके वाहनों की आवाजाही नजर आई जो शाम तक चलती रही। पर्यटकों ने औली टॉप के नीचे बर्फ के स्लोप पर जमकर फन स्कीइंग का लुत्फ उठाया, वही बीच बीच में ही रही बर्फबारी को भी पर्यटकों ने खूब एन्जॉय किया, जीएमवीएन के औली चेयर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया की आज करीब 650पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ उठाया है और कई पर्यटक दल आसपास के स्नो प्वाइंट में पैदल ही ट्रैकिंग करते नजर आए,कुल मिलाकर आज करीब 800पर्यटकों ने शाम 4 बजे तक विंटर डेस्टिनेशन औली की सैर की, औली में कम बर्फ होने के बाद भी पर्यटकों की आमद बड़ने से पर्यटन कारोबारियों से लेकर स्की सिखाने वाले स्थानीय युवाओं, होम स्टे संचालकों,दुकान ढाबा संचालकों और टैक्सी चालकों को भी अच्छा स्वरोजगार मिल रहा है।