जोशीमठ : औली में बर्फबारी के बीच उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

Team PahadRaftar

विंटर डेस्टिनेशन औली में रविवार को उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, 650पर्यटकों ने उठाया चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ

संजय कुंवर,औली,जोशीमठ

हिम क्रीडा स्थली औली में एक बार फिर से आज रुक रुक कर बर्फबारी हुई है। आज रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी अपने परिवार के संग आज विंटर डेस्टिनेशन औली में जमकर बर्फबारी का आनंद उठाया। सुबह से ही जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर पर्यटकों और उनके वाहनों की आवाजाही नजर आई जो शाम तक चलती रही। पर्यटकों ने औली टॉप के नीचे बर्फ के स्लोप पर जमकर फन स्कीइंग का लुत्फ उठाया, वही बीच बीच में ही रही बर्फबारी को भी पर्यटकों ने खूब एन्जॉय किया, जीएमवीएन के औली चेयर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया की आज करीब 650पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ उठाया है और कई पर्यटक दल आसपास के स्नो प्वाइंट में पैदल ही ट्रैकिंग करते नजर आए,कुल मिलाकर आज करीब 800पर्यटकों ने शाम 4 बजे तक विंटर डेस्टिनेशन औली की सैर की, औली में कम बर्फ होने के बाद भी पर्यटकों की आमद बड़ने से पर्यटन कारोबारियों से लेकर स्की सिखाने वाले स्थानीय युवाओं, होम स्टे संचालकों,दुकान ढाबा संचालकों और टैक्सी चालकों को भी अच्छा स्वरोजगार मिल रहा है।

Leave a Reply

Next Post

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के पल्द्वाणी में घोघा उत्सव का भव्य आयोजन

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : हिमालयन ग्रामीण विकास संस्था ऊखीमठ के तत्वावधान मे तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत पल्द्वाणी में घोगा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की फुलारी टीमों, महिला मंगल दलों व कीर्तन मण्डलियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के साथ दो दर्जन से अधिक […]

You May Like