जोशीमठ : पुलना गांव में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

Team PahadRaftar

पुलना गांव में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

संजय कुंवर

जोशीमठ : विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क सहित लोकपाल हेमकुंड साहिब के मुख्य मेजबान गांव पुलना में आज वन विभाग फूलों की घाटी के गोविंद घाट रेंज के तहत स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के साथ वन विभाग के अधिकारियो और कार्मिकों ने सामूहिक भागीदारी के साथ वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया।

ग्राम प्रधान पुलना शिवराज सिंह चौहान वन पंचायत सरपंच भूपेंद्र सिंह एवं पुलना भ्यूंडार वैली के ग्रामीण और वन विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में हुई वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह की इस जागरूकता गोष्टी में विशेष रूप से लोकपाल घाटी और विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र को वन अग्नि सुरक्षा के प्रति स्थानीय निवासियों के साथ ही प्रत्येक यात्री और पर्यटकों को जागरूक करने और वनों को दावानल/अग्नि से सुरक्षा बाबत अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए संकल्प दिलाया गया, फूलों की घाटी गोविंद घाट रेंज छेत्र के वन दरोगा अनूप बिष्ट ने बताया की बन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत लोकपाल घाटी के इस मुख्य पड़ाव पुलना गांव में आज ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया,और ग्रामीण समुदाय को वनों को दावानल से रोकथाम और बचाने के साथ वनों में आग लगने के बाद उसको किस तरह सामूहिक भागीदारी के साथ बुझाने के लिए आगे आना है इस पर चर्चा की गई, उन्होंने जानकारी दी की एक से 7फरवरी 2024 तक विभाग द्वारा वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Next Post

गोपेश्वर : वन विभाग ने फायर सीजन को लेकर तैयारियां की शुरू 

वन विभाग ने फायर सीजन को लेकर तैयारियां की शुरू  केदारनाथ वन प्रभाग ने बनाए 23 क्रू स्टेशन, 5 अधिकारी और 180 फील्ड कर्मी किए तैनात गोपेश्वर : केदारनाथ वन विभाग की ओर से चमोली में फायर सीजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से 15 […]

You May Like