संजय कुंवर
जोशीमठ क्षेत्र में भालू की बढ़ती धमक को रोकने के लिए वन विभाग ने लोगों से खुले में कूड़ा न डालने और अपने आस-पास के क्षेत्रों में बनी झाड़ियों को काटने की अपील की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव किया जा सकता है।
जोशीमठ नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भालू का आतंक बना हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी खतरा बना हुआ है। वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क कर्मचारियों द्वारा लगातार लंबी गश्त लगाकर रात्रि में भी पहरेदारी कर भालू को आबादी क्षेत्र से भगाया जा रहा है।
भालू से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र डांडो, अपर बाजार सुनील,रविग्राम,नोग,नरसिंह मंदिर,सिंहधार,गौरंग वॉर्ड में बनी हुई है। भालू की दहशत से लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने और अकेले बाजार जाने से भी डर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वन विभाग लगातार भालू को भगाने के लिए गश्त लगा रही है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के रेंज अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि आजकल राजमा, आलू, मक्का खाने के लिए भी भालू आबादी वाले क्षेत्र में घुस रहा है। उन्होंने लोगों से कूड़ा खुले में न डालने और अपने आस-पास क्षेत्र में झाड़ी कटान की अपील की गई। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार रात्रि में भी गश्त लगा रही है, जिससे लोगों में किसी तरह का भय पैदा न हो।