जोशीमठ : सिखों का प्रसिद्ध पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को खुल रहे हैं, ऐसे में सभी तैयारियां जोरों पर है। वहीं चारधाम के साथ हेमकुंड साहिब में भी 50 मीटर दायरे में भी रील,वीडियो व ब्लॉग, बनाने पर रहेगा प्रतिबंध।
चारधाम के मंदिरो में 50 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की रील, वीडियो व ब्लॉग आदि बनाने पर लगी रोक के बाद अब हिंदू सिक्ख आस्था का संगम श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में भी इस बार से यात्रा पर आने वाले सभी संगतों सहित देश – विदेश से धाम पहुंचने वाले यू ट्यूब ब्लॉगरों, रील वीडियो ब्लॉग बनाने वाले हो जाए अलर्ट।
अब श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सहित सभी गुरुद्वारे के 50 मीटर के दायरे में किसी भी तरह से यू ट्यूब ब्लॉग, वीडियो, रील आदि बनाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। लिहाजा गुरुधाम की यात्रा पर आने वाले सभी संगतों और यू ट्यूब ब्लॉगरों और रील बनाने का शौक रखने वालों से गुजारिश है की गुरुद्वारा परिसर के 50 मीटर के दायरे में इस तरह के कार्य से परहेज करें। इसको लेकर श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से सीनियर मैनेजर सरासर सेवा सिंह ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि इस पवित्र गुरु धाम की आस्था और पवित्रता को बनाए रखने में करें सहयोग। इन नियमों का जरूर पालन करें श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा पर आने वाले सभी संगतों की गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन समिति तहे दिल से स्वागत करती है।