डांडो गांव में पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
संजय कुंवर
जोशीमठ : अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम चंद्र जी की जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड के सीमांत नगर जोशीमठ के लोगों में खूब उत्साह नजर आ रहा है।
भगवान श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र समिति द्वारा सभी गांवों के ग्रामीणों को श्री राम जी द्वारा आमंत्रण के रूप मे अक्षत (पीले चावल) के रूप में भेजा जा रहा है। जहां आज से पूरे देश में पूजित अक्षत वितरण का पुण्य कार्य प्रारंभ हो गया है और जोशीमठ मण्डल/नगर में भी आज से अक्षत वितरण कार्य शुरू हो गया है।
जोशीमठ के डांडो गांव में भी आज महिला मंगल दल डांडो की महिलाओं ने भगवान श्री राम को समर्पित भजन कीर्तन संध्या का अयोजन कर पूजित अक्षत का वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया। महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा सती,जय प्रकाश भट्ट, प्रदीप नौटियाल के दिशा निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में सम्मानित ग्रामीणों को भगवान श्री राम का चित्र एवं निमन्त्रण पत्र दिया गया।