जोशीमठ : शीतकालीन अवकाश के बाद सीमांत के विद्यालयों में बढ़ी रौनक

Team PahadRaftar

जोशीमठ : शीतकालीन अवकाश के बाद सीमांत के विद्यालयों में बड़ी रौनक

संजय कुंवर

सूबे के अंतिम सरहदी सीमांत प्रखंड जोशीमठ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद आज खुले मौसम के बीच नगर क्षेत्र के विद्यालयों में काफी रौनक देखी गई।

दरअसल लंबे शीतकालीन अवकाश के बाद कल बृहस्पतिवार को बर्फबारी के बीच सीमांत के विद्यालय खुल गए थे, लेकिन ऑरेंज अलर्ट और बारिश बर्फबारी के कारण विद्यालय खुले रहे लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति ना के बराबर रही। लिहाजा आज सुबह खुशनुमा मौसम और चटक धूप के बीच विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति करीब 80% से ऊपर रही। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ के प्रधानाचार्य एसपी चमोला ने बताया की आज खुशनुमा मौसम के बीच विद्यालय में बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है। आने वाले दिनों में बोर्ड परीक्षा के प्रयोगात्मक परीक्षाएं के साथ – साथ गृह परीक्षा भी संपन्न होनी है लिहाजा सभी विद्यार्थियों को अपनी कक्षाओं में उपस्थित होना जरूरी है। साथ ही यह फरवरी माह परीक्षा और प्रैक्टिकल सीजन होने के कारण पठन – पाठन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

Next Post

औली : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग के लिए उत्तराखंड की स्कीइंग टीम ने नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर जमकर बहाया पसीना 

औली : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग के लिए उत्तराखंड की स्कीइंग टीम ने नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर जमकर बहाया पसीना  संजय कुंवर 22 फरवरी से जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में होने वाले खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में भाग लेने हेतु उत्तराखंड की स्कीइंग टीम के […]

You May Like