जोशीमठ : औली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने स्कीइंग और चेयर लिफ्ट से किया प्रकृति का दीदार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : मौसम में आए बदलाव के बाद औली में बर्फबारी होने से पर्यटकों ने स्कीइंग और चेयर लिफ्ट का उठाया लुत्फ़।

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीमांत जोशीमठ में मौसम में आए बदलाव के बाद जहां औली में बर्फबारी हुई वहीं जोशीमठ में बारिश होने से काश्तकारों को राहत मिली। औली में बर्फबारी के बाद 200 से अधिक पर्यटकों ने स्कीइंग एवं चेयर लिफ्ट से प्राकृतिक सौन्दर्य का भी दीदार किया।

औली के होटल कारोबारी रविंद्र कंडारी ने बताया कि बर्फबारी के बीच हिम क्रीडा स्थली औली में आज पर्यटकों ने बर्फीली ढलानों में जमकर स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठाया,जीएमवीएन औली के चियर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया की आज हुई बर्फबारी के बीच औली पहुंचे पर्यटकों ने औली में चेयर लिफ्ट राइड के जरिए बर्फ से ढकी वादियां औली का खूब एन्जॉय किया,बारिश और बर्फबारी से पूरे नगर क्षेत्र जोशीमठ में कड़ाके की ठंड आई शीतलहर छाई हुई है, होटल होम स्टे एसोसिएशन ऑफ औली के विवेक पंवार ने बताया कि 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में मजबूती के साथ सक्रिय होने जा रहा है,लिहाजा अच्छी बर्फबारी होने पर शीतकालीन पर्यटन स्थल औली में स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और स्टेक होल्डरों के सहयोग से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विंटर स्नो फेस्टिवल आयोजित करने का कॉन्सेप्ट तैयार किया जा रहा है।

Next Post

गोपेश्वर : लीलियम की खेती से संवर रही है आजीविका

लीलियम की खेती की ओर बढ़ने लगा चमोली के काश्तकारों का रुझान, लीलियम का उत्पादन कर लाखों की आय अर्जित कर रहे जनपद के 21 किसान,उद्यान विभाग के प्रयास से काश्तकारों को मिल रहा बेहतर बाजार गोपेश्वर : चमोली जिले में लीलियम की खेती को लेकर काश्तकारों का रुझान बढ़ने […]

You May Like