जोशीमठ : बर्फबारी के बाद सीमांत में शीतलहर, अलावा का सहारा

Team PahadRaftar

जोशीमठ : मौसम में फिर परिवर्तन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू नगर में शीतलहर का प्रकोप जारी

संजय कुंवर

बृहस्पतिवार को सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद पिछले 48 घंटों से मौसम खुशनुमा बना रहा जो आज दोपहर बाद फिर से बदल गया है,जोशीमठ क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर दोपहर बाद फिर से हिमपात शुरू होने से निचले इलाकों में जबरदस्त शीतलहर चल रही है, चिनाप वैली, सहित एरा टॉप,हाथी घोड़ी पालकी,सहित स्लीपिंग ब्यूटी पीक सहित तोली नाले में जबर दस्त बर्फबारी हो रही है तो जोशीमठ नगर में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। दो दिन चटक धूप के बाद सीमांत के लोगों ने दोपहर बाद फिर से गर्म कपड़े टोपी और जैकेट पहन दिए है।

Next Post

जोशीमठ: विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा औली और सीमांत पहाड़ी गांवों में जमकर हो रही बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश

चमोली  : विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा औली और जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों के गांवों में जमकर बर्फबारी होने से चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं, वहीं शीतलहर से बचाव के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे […]

You May Like