बर्फबारी के बाद जोशीमठ औली रोड पर वाहनों की आवाजाही सुचारु करने को लेकर दिन भर जुटी रही बीआरओ की टीम
संजय कुंवर
जोशीमठ : शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में हुई बर्फबारी के बाद जोशीमठ से औली बर्फबारी का लुफ्त उठाने जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को बर्फबारी के बीच सुरक्षित आवाजाही कराने को लेकर बीआरओ द्वारा बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के वरिष्ट अधिकारी के निर्देश पर आज सुबह से ही बर्फबारी और बारिश के बीच ही जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर दो से तीन स्नो कटर सहित मजदूरों की मदद से आईटीबीपी कैम्प सुनील से लेकर औली तक सड़क से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
बर्फबारी के चलते जहां टेम्पो ट्रैवलर सहित अन्य यात्री वाहन औली टीवी टावर के आसपास ही रुके रहे वहीं लोकल जिप्सी सहित अन्य 4बाई 4वाहन औली पहुंच गए। इस बीच नगर क्षेत्र में बारिश ओर हल्की बर्फबारी का दौर दिनभर जारी रहा, नगर के लोग ठंड और ठिठुरन के चलते घरों में ही कैद रहे। वहीं औली रोड पर स्थानीय दुकानदारों ने अंगीठी और अलाव जलाकर शीतलहर से बचने की कोशिश की। बारिश और बर्फबारी के कारण जोशीमठ क्षेत्र के ऊंचाई वाले दूरस्थ स्थानों डुमक, कलगोठ, किमाणा, सहित सुभाई, भविष्य बदरी क्षेत्र और मलारी बॉर्डर घाटी में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है।