जोशीमठ : सीमांत में 555 दिनों बाद प्राथमिक स्कूलों में सन्नाटा टूटा, खुले प्राथमिक स्कूल,बच्चों में खुशी की लहर
कोरोना महामारी की वजह से पिछले 555 दिनों के अज्ञातवास के बाद आज सूबे की आखिरी सीमांत ब्लॉक जोशीमठ के नगरी और दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की चहक कदमी देखी गई है। दूरस्थ क्षेत्र कल्प घाटी के प्राथमिक विद्यालय भेंटा सहित अन्य सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में स्कूली नौनिहालों को स्कूल खुलने पर काफी खुश देखा गया तो दूसरी तरफ तमाम नगरीय प्राथमिक स्कूलों में स्कूली नौनिहालों के चेहरे पर रौनक देखी गई है।
बीते वर्ष 14 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के चलते सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में ताले लटक गए थे। तब से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद थे,अब कोविद् 19 के सुरक्षा मानकों के साथ सीमांत के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज मंगलवार से विद्यालय शुरू हो गए हैं।हलाकिं आज स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम थी बावजूद इसके अभिभावकों और बच्चों दोनो का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं जो बच्चे अभी किसी कारण वश स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज नही कर पा रहे उन्हे घर पर ही online वर्क दिया जा रहा है।