हनुमान चट्टी घुड शिला में बाधित हाईवे के दोनों तरफ प्रशासन ने यात्रियों को बांटे फूड पैकेट और पानी की बोतलें
संजय कुंवर, हनुमान चट्टी बदरीनाथ
हनुमान चट्टी के घुडशिला के पास बदरीनाथ यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने पर सुबह से हाईवे खुलने के इंतजार में रुके तीर्थयात्रियों को जोशीमठ तहसील प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री और पानी बिस्कुट के पैकेट।
दरअसल बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में एक एक्सावेटर मशीन के ऊपर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसके चलते रविवार से अभी तक बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही पर ब्रेक लगा हुआ है। रविवार को जहां एक भी श्रद्धालु बदरीनाथ धाम नही पहुंचा वहीं आज भी बदरी पुरी में यात्री बिन खामोशी छाई हुई है, बस स्टैंड से लेकर सिंहद्वार तक सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है। इस बीच जोशीमठ तहसील प्रशासन की ओर से घुड शिला के दोनों ओर फंसे तीर्थयात्रियों को पानी, बिस्कुट, नमकीन, शीतल पेय और जरूरी राहत सामग्री बांटने के साथ मार्ग को सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यहां पर वोल्डर से दबी एक्सा वेटर मशीन को निकालने और सड़क से वोल्डर हटाने का काम जारी है। जल्द ही मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर लिया जाएगा।