जोशीमठ : आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी ज्योतिर्मठ नरसिंह मंदिर में हुई विराजमान

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : आदि गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी नृसिंह मंदिर स्थित पौराणिक “मठांगण” गद्दीस्थल में हुई विराजित

संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ/नरसिंह मंदिर

नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ में आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी शीतकाल के लिए विराजित हो गई है। अब छह माह शंकराचार्य गद्दी के दर्शन जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में होंगे।

बता दें की बदरी विशाल जी के कपाट खुलने के छह माह तक श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम में गद्दी के दर्शन होते हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। आज मंगलवार को प्रातः काल आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी की पूजा अर्चना के बाद योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से डोली को ज्योतिर्मठ के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गद्दी की पूजा अर्चना की। बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी और ज्योतिर्मठ/ज्योतिष्पीठ के मुकुंदानन्द ब्रह्मचारी की अगुवाई में शंकराचार्य गद्दी को यात्रा के साथ जोशीमठ नृसिंह मन्दिर स्थित मठ आंगण परिसर में लाया गया। यहां पर सैकड़ों लोगों ने फूल वर्षा कर आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी सहित बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी बंदे रावल जी, धर्माधिकारी जी सहित सभी वेद पाठी गणों का का स्वागत किया।

पूजा – अर्चना के बाद आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी जो ज्योतिर्मठ के नृसिंह मंदिर के समीप पौराणिक मठ शंकराचार्य गद्दी स्थल में विराजित किया गया। शीतकाल के दौरान जहां भगवान श्री हरि नारायण प्रभु अपने दर्शन योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर और जोशीमठ नृसिंह मंदिर में देंगे वहीं शंकराचार्य गद्दी के दर्शन जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में होंगे। इस दौरान धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, बीकेटीसी के पदाधिकारी गण वेदपाठियों वेद वेदांग संस्कृत महा विद्यालय के आचार्यगण और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। इसके साथ ही सूबे की चार धाम यात्रा 2024 का विधिवत समापन भी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केदारघाटी : विधानसभा निर्वाचन के लिए 166 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन हेतु आज 166 पोलिंग पार्टियां क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि से हुई रवाना लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन को सुव्यवस्थित, सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए आज 166 पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार की देखरेख में […]

You May Like