जोशीमठ : बैलों की लड़ाई में धक्का लगने से व्यक्ति खाई में गिरा, सफल रेस्क्यू

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : एटी नाला के पास बैलों की लड़ाई में धक्का लगने से एक व्यक्ति बैल समेत खाई में गिरा, फायर स्टेशन टीम ने किया रेस्क्यू

संजय कुंवर

जोशीमठ : फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ में स्थानीय व्यक्ति द्वारा स्टेशन पर पहुंचकर सूचना दी गई की जोशीमठ मलारी हाईवे पर एटी नाला के समीप बैलों की लड़ाई के कारण एक व्यक्ति धक्का लगने से 30 मीटर नीचे बेल के सहित खाई में गिर गया है। रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि व्यक्ति सड़क से नीचे गिरा हुआ था वह कॉन्शियस स्थिति में था, उक्त मापेंदर नामक व्यक्ति ग्राम मेरग का रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया व एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योर्तिमठ में एडमिट कराया।

Next Post

जोशीमठ : भगवान श्रीराम ने किया रावण का वध, आज राजतिलक

संजय कुंवर जोशीमठ : ज्योतिर्मठ के गांधी मैदान में नरसिंह नवदुर्गा सेवा समिति के द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन में श्री राम के द्वारा लंकापति रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। जैसे ही रावण का वध हुआ, पूरे पंडाल में जय श्रीराम के जयकारे […]

You May Like