जोशीमठ : महाशिवरात्रि पर्व पर सीमांत के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

ज्योतिर्मठ : सीमांत क्षेत्र में महा शिवरात्रि पर्व की धूम, पंचम केदार कल्पेश्वर धाम, ज्योतेश्वर, भद्रेश्वर,सिद्धेश्वर,सहित तमाम शिवालयों में उमड़ा शिव आस्था का सैलाब।

सूबे के पहले सीमांत नगर क्षेत्र ज्योतिर्मठ में सर्द मौसम के बीच जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है, वहीं निचले इलाकों में गुनगुनी धूप के साथ पूरे क्षेत्र में महा शिव रात्रि पर्व की धूम नजर आई। नगर छेत्र ज्योतिर्मठ के मध्य अमर कल्प वृक्ष के तले पौराणिक ज्योतेश्वर महादेव मंदिर सहित रवीश्वर महादेव रवि ग्राम,भद्रेश्वर महादेव बड़ागांव, नव गंगा महादेव नोग, योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर लाम बगड़ सहित क्षेत्र के तमाम शिवालयों और मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही, शिवालयों में भक्तों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक कर बेल पत्र के साथ साथ स्थानीय फलार प्रसाद लड्डू भोग और बेर अर्पित किया गया। नगर क्षेत्र ज्योतिर्मठ के बीच स्थित ज्योतेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर तक शिव भक्तों की भारी भीड़ परिक्रमा पथ पर नजर आई। शिवालय में आज देव उत्सव जैसा माहौल नजर आ रहा है। वहीं अलक नन्दा क्षेत्र में मौसम के बदले मिजाज के बाद भी शिव भक्तों की आस्था अडिग रही, सुबह से ही पांडु नगरी पांडुकेश्वर के कुबेर देव मंदिर से लेकर योग ध्यान बदरी मंदिर, लामबगड़ घाटी के सिद्धेश्वर शिव मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए उमड़ी नजर आई, धौली गंगा घाटी के गांवों के स्थानीय शिवालयों में भी दिन भर भक्तों की भीड़ देखी गई है।

वहीं नीती घाटी के ग्राम पंचायत भलागांव सूकी के बिंन्द्रेश्वर महाराज मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे चारों ओर भोले के जयकारों से गूंजायमान हो उठा।

 

 

Next Post

ऊखीमठ : दो मई को अमृत बेला में खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है।   भगवान केदारनाथ के कपाट 2 मई को अमृत बेला […]

You May Like