जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी छात्रों की 30 माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया सम्मानित

Team PahadRaftar

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ का अभिभावक सम्मेलन संपन्न,30 मेधावी छात्र – छात्राओं की माताएं भी कमला नेहरू पुरस्कार से हुई सम्मानित

संजय कुंवर 

जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में आज कक्षा 9 से 12 तक के अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद कपरवाण ने की। बैठक में विद्यालय के 174 अभिभावक उपस्थित हुए इस अवसर पर 2023 में हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के अभिभावकों द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए विद्यालय की शैक्षिक प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने 6 छात्रों की सर्वांगीण विकास, शैक्षिक उन्नयन, आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय द्वारा तैयार की गई कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की और अभिभावकों से सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम के अध्यक्ष भगवती प्रसाद कपरवाण ने अभिभावकों के उत्साह की प्रशंसा की नागरिकों के पांच कर्तव्यों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज का विद्यार्थी कल का कर्मधार है हम अपने बच्चों को जिस प्रकार के संस्कार देंगे वैसे ही भावी पीढी का निर्माण होगा। हमें अपने बच्चों को देश के नियम कानूनों का पालन, पर्यावरण संरक्षण, देश भक्ति, राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की शिक्षा देनी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन शारदा प्रसाद तिवारी आचार्य ने किया। इस अवसर पर भरत सिंह भंडारी, मनोज कुमार, कैलाश भट्ट, हरेंद्रसिंह नेगी, नितिन भट्ट, आशुतोष, चंद्रकला, संगीता, आरती, नीलम, करिश्मा उपस्थित रहे।

Next Post

ऊखीमठ : दिल्ली में केदारनाथ प्रतीकात्मक मंदिर बनाने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों व कांग्रेस ने किया विरोध तेज

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में भगवान केदारनाथ के प्रतीकात्मक मन्दिर बनाने तथा मन्दिर के शिलान्यास में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शिरकत करने तथा ट्रस्ट का नाम केदारनाथ धाम ट्रस्ट रखने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भगवान केदारनाथ के […]

You May Like