लापरवाही : पर्यटन नगरी जोशीमठ में विद्युत आपूर्ति बदहाल, पालिकाध्यक्ष ने डीएम से की कार्रवाई की मांग – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

जोशीमठ :नगर क्षेत्र में बदहाल बिजली आपूर्ति को लेकर पालिका अध्यक्ष ने लगाई डीएम चमोली से गुहार,शीघ्र उपखण्ड अधिकारी की तैनाती हो

संजय कुँवर जोशीमठ

धार्मिक पर्यटन और एडवेंचर टूरिज्म नगरी जोशीमठ के नगर क्षेत्र में बदहाल चल रही बिजली आपूर्ति को देखते हुए नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार भी अब एक्टिव मोड़ पर आ गए हैं।पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार का कहना है की नगर क्षेत्र जोशीमठ पर्यटन तीर्थाटन सहित सामरिक बोर्डर इलाके की सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील और महत्वपूर्ण नगर है,लेकिन नगर में विद्युत आपूर्ति के हालात लचर हैं।थोड़ी सी बारिश या हवा के चलने पर भी बिजली आपूर्ति बदहाल हो जाती है। जिसके चलते नगर वासियों,स्कूली छात्रों,पर्यटकों,को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। और यह समस्या वर्षों से जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा की लिखित और मौखिक रूप से इस संबंध में कई बार सम्बन्धित विभाग के आलाअधिकारियों को अवगत भी किया जा चुका है, बावजूद इसके बिजली विभाग के अफसरानों का इस समस्या को लेकर रवैया भी लापरवाही पूर्ण रहा है। पिछले तीन दिनों से नगर क्षेत्र के आधे वार्ड बिन बिजली अंधेरे में डूबे रहे,और बीते 48 घंटों से नगर क्षेत्र में की आधी आबादी की बिजली आपूर्ति रुकरुक कर सप्लाई हो रही है। विभाग की लापरवाही नगर क्षेत्र की जनता पर भारी पड़ रही है।उन्होंने कहा की विकास खण्ड में एक उप खण्ड अधिकारी की नियुक्ति की गई है,लेकिन सम्बन्धित अधिकारी आज तक यहाँ नही बैठे हैं। ऐसे में ज़िम्मेदार अधिकारी के नही होने से नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बारबार बदहाल हो जाती और जिसका खामियाजा नगर वासियों को अंधेरे में रह कर भुगतना पड़ रहा है। इसलिए नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ने जिलाधिकारी चमोली और अधिशासी अभियंता UKPCL चमोली को पत्र प्रेषित कर नगरवासियों के हित में यथाशीघ्र बिजली समस्याओं से निजात हेतु विभाग को निर्देशित करने बावत उप खंड अधिकारी स्तर के जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती की जाय।

Next Post

सीमांत के दर्जनों गाँव बर्फ से हुए सराबोर - संजय कुंवर

वेस्टर्न डिस्टरबेंस : सीमांत के दर्जनों गाँव बर्फ से हुए सराबोर संजय कुँवर,जोशीमठ पहाड़ों में विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के दर्जनों गाँव बर्फ से सराबोर हो गए हैं। बर्फबारी से सीमांत वासियों का दैनिक जनजीवन भी खासा प्रभावित हुआ है। […]

You May Like