जोशीमठ पालिका ने जन जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया स्वच्छता अभियान
रिपोर्ट,,संजय कुंवर जोशीमठ
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के अनुपालन करते हुए सूबे की आखिरी सीमांत नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा चारधाम यात्रा व्यवस्था के मद्देनजर 30 अप्रैल 2022 तक नगर के समस्त वार्डो में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पालिका द्वारा आज नगर क्षेत्र में विशेष स्वछता जन जागरूकता अभियान चलाते हुए नगर के विभिन्न विद्यालयों के सहयोग से एक रैली का आयोजन किया तथा मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया।