जोशीमठ नृसिंह मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : सूबे के अंतिम नगर और धार्मिक तीर्थांटन नगरी जोशीमठ के साथ भू – बैकुंठ धाम बदरीनाथ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। जोशीमठ नगर में जहां नृसिंह मंदिर प्रांगण, ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम,डाडों गांव,सुनील बड़ागांव,में भगवान श्री कृष्ण के जन्म की तैयारियों को लेकर गजब का उत्साह बना हुआ है। सभी स्थानों पर कृष्ण भजनों की गूंज सुनाई दे रही है।भगवान कृष्ण के डोले का पूजन दर्शन के साथ लोग अपने पाल्यों को राधा कृष्ण बलराम गोपियों की वेशभूषा पहना कर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मना रहे हैैं। तो कोई भगवान के डोले पालकी को झुलाने पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ धाम में भी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का उत्सव शुरू हो चुका है यहां भजन कीर्तन मंडली के साथ भक्त बदरीनाथ मंदिर के पीछे परिक्रमा पथ के पास बने भगवान कृष्ण के डोले का दिव्य दर्शन करने पहुंच रहे हैं। श्री हरि नगरी बदरीपुरी आज कृष्ण जन्म के उत्सव में शराबोर है। मध्य रात्रि को भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा।

Next Post

बदरीनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - संजय कुंवर

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम बदरीनाथ : धरती पर आठवें बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम,विष्णु धाम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह में उमड़ा आस्था का सैलाब। श्री हरि नारायण धाम बदरीनाथ में हजारों श्रद्धालु रहेंगे श्री कृष्ण जन्मोत्सव में मौजूद। बदरीनाथ मंदिर परिसर के परिक्रमा […]

You May Like