जोशीमठ : नगर क्षेत्र में लंगूर और भालुओं का आतंक, खौफ में नगरवासी – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

जोशीमठ : नगर क्षेत्र में लंगूर और भालुओं का आतंक, खौफ में नगरवासी
आजकल जोशीमठ नगर क्षेत्र में जंगली भालू और लंगूरों का आतंक चरम पर है। जिसके चलते नगर क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं।जहां जोशीमठ नगर क्षेत्र के डाडों वार्ड में लंगूरों का आतंक सुबह से ही गांव के बागानों खेतों और छतों में धमा चौकड़ी मचा रहे लंगूरों की टोली। जिससे डांडों गांव के लोग लंगूरों के आतंक से हुए परेशान।वहीं न्यू रविग्राम पैट्रोल पम्प के आसपास के लोग जंगली भालू के आतंक से परेशान हैं। बच्चे वाली इस मादा भालू के खौफ से पैट्रोल पम्प रविग्राम क्षेत्र के लोगों में दहशत है। दोपहर में ही यह मादा भालू अपने दो बच्चो के साथ आबादी वाले इलाकों के पैदल रास्तों में बेखौफ घूम रही रहे हैं। जिसके चलते लोग घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को गश्त टीम भगवान भरोसे है‌। जिसके कारण यहां कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।

Next Post

प्रकृति की हसीन वादियों में बसा ताली बुग्याल में पर्यटन की अपार संभावनाएं - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : प्रकृति की हसीन वादियों में बसा ताली बुग्याल प्राचीन काल से पशुपालकों का चारागाह रहा है। ताली बुग्याल को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है। ताली बुग्याल के चारों ओर अन्य बुग्यालों व पर्यटक स्थलों की भरपार है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की पहल पर […]

You May Like