
जोशीमठ : आसमानी गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश मची अफरा तफरी
संजय कुंवर,जोशीमठ
नगर क्षेत्रत्र जोशीमठ में आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट बाद अचानक मौसम ने करवट बदली,और क्षेत्र में आसमानी गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश के साथ ओलों की बोछारें पड़ने लगी। देखते ही देखते कुछ मिनटों में डांडों वार्ड सहित रविग्राम अपर बाजार क्षेत्र में पैदल रास्तों पगडंडियों में बरसाती पानी भरने लगा।
Video Player
00:00
00:00
आसमानी बिजली कड़कने के चलते कई विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी का वक़्त होने से उनके अभिभावकों ने भी अफरा तफरी का माहौल बन गया! 20मिनट की इस अंधेड और मूसलाधार बारिश ने आम जनमानस को जखझोर कर रख दिया।