पर्यटन नगरी जोशीमठ में सर्दी का सितम, बढ़ी ठिठुरन, पालिका ने की अलाव की व्यवस्था सूबे के पहाड़ी इलाकों में शुष्क मौसम के चलते कड़ाके की ठंड के चलते शीतलहर का प्रकोप चरम पर है,पर्यटन नगरी जोशीमठ के ऊपरी क्षेत्रों नीति घाटी सहित शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में कड़ाके की सर्दी पड़ने से ठिठुरन बढ़ गई है। आप देख सकते केसे जोशीमठ क्षेत्र में पानी फ्रीज हो कर पाला बन गया है,यहाँ बहने वाले प्राकृतिक झरने नाले जम कर फ्रीज हो गए हैं।और तापमान काफी गिरने से जहाँ जोशीमठ नगर में चौराहों तिराहों पर नगर पालिका द्वारा राहगीरों को ठण्ड से निजात देने हेतु अलाव जलाने की व्यवस्था की है। यहाँ रात को तापमान माइनस तीन से चार डिग्री तक पहुंच जा रहा है। जिससे रात को पाला गिरने से सड़कों और रास्तों पर पाले की परत जम जा रही।
जोशीमठ : अपनी माँगों को लेकर वन पंचायत सरपंच संघ फिर उग्र,फूँका वन मंत्री हरक सिंह का पुतला नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के अधीन वन क्षेत्रों में विकास कार्यों में हुई धांधली और भ्रष्टाचार सहित वन पंचायत सरपंच का मानदेय को लेकर सरपंच संघ समाजसेवी अतुल सती के निर्देशन […]