जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज,उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी,निचले इलाकों में अंधड़

Team PahadRaftar

जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज,उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी,निचले इलाकों में अंधेड

संजय कुँवर जोशीमठ

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सीमांत जोशीमठ क्षेत्र में सटीक साबित हो रही है,यहाँ आज शाम से निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ अंधेड और बवंडर का सितम जारी है।तो उपरी क्षेत्र बद्रीनाथ हेमकुंड चिनाप घाटी,सहित कुवारी बुग्याल में फिर हिमपात हुआ है।

जोशीमठ नगर क्षेत्र में आंधी तूफ़ान से लोग शाम ढलने से पहले घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं! अब 25 फरवरी तक का अलर्ट सीमांत में आगे क्या सितम ढायेगा ये अगले 24 घण्टे में पता लगेगा।

Next Post

तपोवन त्रासदी : 19वाँ दिन इंटेक एडिट टनल के टी पॉइंट 180 मीटर तक पहुँची टीम - संजय कुँवर तपोवन

तपोवन त्रासदी : 19वाँ दिन इंटेक एडिट टर्नल के टी पॉइंट 180 मीटर तक पहुँची टीम संजय कुँवर तपोवन तपोवन आपदा को आज 19 दिन हो गए हैं। ऋषि गंगा घाटी और तपोवन इंटेक एडिट टनल में रेस्क्यू और एक्साबेसन कार्य जारी है, देर रात 11बजकर 10 मिनट से सुबह […]

You May Like