जोशीमठ पालिका ने औली में सफाई अभियान चलाकर वाहन में लाया टनों कूड़ा

Team PahadRaftar

संजय कुँवर औली

नगर पालिका परिषद जोशीमठ हिमक्रीड़ा औली को प्लास्टिक कूड़ा रहित पर्यटन स्थली बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।अपने कुशल पर्यावरण मित्रों की सहायता से पालिका प्रशासन ने मंगलवार को पर्यटन स्थली औली में वृहद स्वच्छता अभियान चला कर हिमक्रीड़ा स्थली औली की ढलानों में पर्यटकों द्वारा फैलाए बिखरे पड़े टनों प्लास्टिक कुड़े कचरे को एकत्र कर उन्हें पालिका के वाहनों की मदद से जोशीमठ पहुंचाया गया। पालिका के सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से औली में लगातार पर्यटकों का हुजूम उमडा पड़ा है। पर्यटक औली में लगे कूड़ादानों में कूड़ा डालने के बजाय बर्फ़ीले बुग्यालों में यहाँ वहाँ प्लास्टिक छोड़ रहे हैं,जिससे औली की सुंदरता खराब होगी ही साथ में बर्फ में दूर तक बिखरे पड़े प्लास्टिक कचरे को पर्यावरन मित्रों को समेटने में दिक्कतें आ रही है। पालिका के पर्यावरन मित्रों ने कड़ी मेहनत से औली बुग्याल में पसरे टनों कूड़ा कचरा एकत्र कर पर्यटकों को औली की प्राकृतिक सुंदरता बरकरार रखने की अपील भी की है।

Next Post

महिलाओं का दल कार्तिक स्वामी तीर्थ के प्राकृतिक सौन्दर्य को निहार अभिभूत हुए - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ काली माई कीर्तन मण्डली कालीमठ से जुड़ी नौ सदस्यीय दल ने पहाड़ की पौराणिक वेशभूषा में देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी तीर्थ में पूजा – अर्चना कर पुण्य अर्जित किया तथा धार्मिक भजनों के माध्यम से भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा का गुणगान किया। पहली बार कार्तिक […]

You May Like