विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल/नामांकन विक्री के प्रथम दिन जनपद की दोनों विधान सभाओं के लिए आज 13 नाम निर्देशन-पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया कि 07-केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र से आज 06 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए गए जिसमें राम प्रसाद उनियाल पुत्र कुलानंद निर्दलीय, कुलदीप सिंह रावत पुत्र मदन सिंह रावत निर्दलीय, मनोज कुमार पुत्र शंकर लाल पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटी, मनोज रावत पुत्र फकीर रावत कांग्रेस पार्टी, राजाराम सेमवाल पुत्र नारायण दत्त सेमवाल भारत की काॅम्यूनिस्ट (माॅक्र्सवादी) देवेश नौटियाल पुत्र अनसूया प्रसाद नौटियाल निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने अवगत कराया कि विधान सभा 08-रुद्रप्रयाग से आज 07 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए गए, जिसमें सुदीप नेगी पुत्र गुलाब सिंह नेगी निर्दलीय, भगवती प्रसाद पुत्र अनूसया प्रसाद निर्दलीय, धनीराम थपलियाल पुत्र जगदीश प्रसाद निर्दलीय, महावीर सिंह जगवाण पुत्र जसपाल सिंह निर्दलीय, किशोरी नंदन डोभाल पुत्र दक्षिण दत्त डोभाल आम आदमी पार्टी, वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रमेश प्रकाश शाह बहुजन मुक्ति पार्टी, लक्ष्मण सिंह रावत पुत्र मदन सिंह निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए गए।
चमोली के तीनों विधानसभा की 2380 ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ सम्पन्न - पहाड़ रफ्तार
Sat Jan 22 , 2022