जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकतर समस्याओं का मौका पर निस्तारण – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीमान्त ग्राम पंचायत घिमतोली में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी तथा विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जीआईसी घिमतोली में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में 27 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सीमान्त क्षेत्र घिमतोली आगमन पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया तथा क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराकर निराकरण की मांग की। जीआईसी घिमतोली में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप आज जनपद के 75 ग्राम पंचायतों में 75 अधिकारियों को रात्रि प्रवास कर जन समस्याये सुनने के निर्देश दिये गये है तथा चौपालो में दर्ज शिकायतों का निराकरण तीन माह में करने के प्रयास किये जायेंगे तथा शासन स्तर की शिकायतों के निराकरण के लिए शासन को प्रेषित की जायेगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि घिमतोली क्षेत्र में तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाये है इसलिए क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए युवाओं को स्वयं आगे आना होगा। उन्होंने आगनबांडी, आशा कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की विभागीय जानकारी विस्तृत से ली तथा बाल विकास, स्वास्थ्य व शिक्षा की गुणवत्ता लाने के निर्देश दिये! जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समय – समय पर गांवों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। जीआईसी घिमतोली में आयोजित चौपाल में प्रधान बसन्ती देवी ने विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट होने तथा भू-धंसाव के कारण विभिन्न तोकों को खतरा उतपन्न होने की शिकायत की। क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन नेगी ने कोटखाल – कार्तिक स्वामी तथा घिमतोली – नैणी देवी पैदल ट्रेको के विस्तारीकरण की मांग की। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन सिंह नेगी ने जिला योजना के अन्तर्गत घिमतोली – स्वास्थ्य केन्द्र मोटर मार्ग के निर्माण में भारी लापरवाही बरतने की शिकायत की। बलवन्त सिंह नेगी ने राज्य योजना के अन्तर्गत निर्णाधीन स्वास्थ्य केन्द्र – स्वारीग्वास मोटर मार्ग पर सुरक्षा दिवालो का निर्माण न होने पर कइ मकानों व गौशालाओं को खतरा उतपन्न होने की शिकायत की! बीर सिंह नेगी ने क्षेत्र में बन्दरों व जंगली सुवरों के आतंक की शिकायत की।इस मौके पर उप प्रधान प्रेम सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरजी देवी, महेश सिंह नेगी, तेज सिंह नेगी, विजया देवी, पार्वती देवी, कुवरी देवी, नायब तहसीलदार राजपाल सिंह रावत , सहायक खण्ड विकास अधिकारी कमल सिंह पंवार, बीरेन्द्र मोहन घिल्डियाल, दलीप कुमार, मोहन सिंह, जयपाल सिंह, प्रधानाचार्य आशुतोष बिष्ट, अशोक ध्यानी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Next Post

एनटीपीसी ने बड़ागांव में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर - संजय कुंवर

संजय कुंवर बड़ागांव, जोशीमठ तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के परियोजना स्थल से सटे सीमांत गांव बड़गांव में एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट जोशीमठ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप के दौरान परियोजना के डॉक्टर द्वारा 83 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां […]

You May Like