जिला पंचायत बैठक में सदस्यों ने रखी क्षेत्र की समस्याएं – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भण्डारी ने जिला पंचायत की बैठक ली। जिसमें सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा। वहीं संबंधित विभागीय अधिकारियों ने सम्मानित सदस्यों को योजनाओं की प्रगति तथा समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों द्वारा सदन में रखी गई समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि विवाद होने के कारण जिन सड़कों का कार्य रूका हुआ है उनको जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझा कर अविलंब शुरू किया जाए। इस दौरान सिंचाई, लघु सिंचाई, कृषि, उद्यान, वन, उरेडा, समाज कल्याण, पर्यटन विभाग से संबधित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा भी की गई।अध्यक्ष ने अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत के सदस्यगण, ब्लाक प्रमुख, अपर मुख्य अधिकारी श्याम लाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

परियोजना के खिलाफ चुन्नी के ग्रामीणों ने किया आमरण अनशन शुरू - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी में 15 मेगावाट मधु गंगा जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य कर रहे उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के खिलाफ चुन्नी गाँव के ग्रामीणों ने एक सूत्रीय मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन आमरण अनशन में तब्दील हो गया है। आमरण अनशन के पहले दिन चार […]

You May Like