झडेता -बजनी मोटर मार्ग डेढ़ माह से बंद, लोगों में आक्रोश

Team PahadRaftar

भारी बारिश वह भूस्खलन से झडेता – बजनी मोटर मार्ग डेढ़ माह से बंद। ग्राम प्रधान द्वारा इसकी सूचना डीएम चमोली व पीएमजीएसवाई को दी गई है। बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश बना है। गौरतलब है कि अगस्त माह में भारी बारिश व भूस्खलन से झडेता – बजनी मोटर मार्ग डेढ़ माह से बंद पड़ा है।

ग्राम प्रधान संजय राणा द्वारा ने बताया इसकी सूचना डीएम चमोली व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को दी गई है। बावजूद डेढ़ माह बाद भी मोटर मार्ग नहीं खुल पाया है जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए भी पैदल जान जोखिम में डालकर दूध, सब्जी को जान जोखिम में डालकर बाजार तक पहुंचाया जा रहा है।

Next Post

नंदप्रयाग नगर अध्यक्ष ने नंदप्रयाग - मुनियाल मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू करने की डीएम से की मांग, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश - पहाड़ रफ्तार

मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र सिंह नंदप्रयाग – मुनियाल मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से की मुलाकात। डीएम ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश। मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत जनपद चमोली के विधानसभा थराली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी […]

You May Like