जनदेश ने बच्चों को दी चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी – संजय कुँवर उर्गम घाटी

Team PahadRaftar

उर्गम: बच्चों को दी जनदेश ने 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी

आज देबग्राम ग्राम पंचायत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिरा में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बच्चों को दी गई जनदेश सामाजिक संगठन के द्वारा बच्चों को बाल हिंसा बाल अधिकार बच्चों के साथ होने वाले छेड़छाड़ बालक बालिकाओं में होने वाले भेदभाव जेंडर पर्यावरण शिक्षा लक्ष्य निर्धारण जीवन कौशल के विषय के संबंध में जानकारी दी गई साथी बच्चों को युवा भी जानकारी दी गई कि आपातकाल के समय में 1098 के माध्यम से कैसे अपने साथियों की मदद की जा सकती है। बढ़ती साइबर अपराध के कारण बच्चे भी अछूती नहीं है बच्चों पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है बच्चों को अपने अभिभावकों के फोन नंबर चाइल्ड हेल्प नंबर 1098 की जानकारी होनी चाहिए जिससे बच्चे संकट के समय में इसका लाभ ले सकते हैं। बच्चों को कोविड-19 से बचने के लिए मास्क जरूरी की जानकारी के साथ कोविड-19 बचाव के उपाय बताएंगे विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया सनवाल मैं बच्चों को जानकारी मैं कहा कि बच्चों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में 1098 अहम भूमिका निभा सकता है इस मौके पर जनदेश के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ 1098 की जानकारी के साथ-साथ मानसिक खेल भी कराएं कार्यक्रम में 10 बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन एलएस नेगी किया।

Next Post

दशजूला की मां चंडिका ने दिया भक्तों को आशीर्वाद - केएस असवाल

दशजूला की मां चंडिका देवी आजकल देवारा यात्रा पर चन्द्रशिला पट्टी के गांवो के भ्रमण पर है, कई गांवो के भ्रमण के बाद शुक्रवार को रात्रि प्रवास के लिये काण्डई (चन्द्रशिला) गांव पहुंची गांव की महिला और पुरुष मां के स्वागत के लिये नंदाकुंड तक गये और मां के जयकारो […]

You May Like