जनदेश चाइल्ड हेल्पलाइन ने की कोविड प्रभावित परिवारों की सहायता – रघुबीर नेगी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

जनदेश चाइल्ड हेल्पलाइन ने की कोविड प्रभावित परिवारों की सहायता

जनदेश की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन का कोविड से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से जोड़ने एवं परिवारों की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राशन किट बांटने का अभियान जारी है, जनदेश एवं प्रेम अजीज फाउंडेशन के सहयोग से 4 परिवारों को राशन किट की सहायता की गई है। जनदेश की टीम ने व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दी रविवार को टीम ने कम्द,नृसिंह मंदिर ,सुनील क्षेत्र का भ्रमण किया है समाजसेवी कलावती शाह, हेमा पँवार ,देवेंद्र रावत रघुबीर चौहान के द्वारा व्यक्ति के संपर्क किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जनदेश के द्वारा अंकुर बाल पंचायत पिलखी के साथ मिलकर चाइल्ड राइट के 25 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा बच्चों को स्वच्छता शिक्षा पर्यावरण विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इसके के अलावा चाइल्डलाइन सर्विस 1098 के बारे में जानकारी दी गई बच्चों को बरसात के समय में उबला पानी पीने की सलाह दी गई। बच्चों को मास्क एवं सैनिटाइजर किशोरियों को पैड वितरित किए गए। बच्चों को सलाह दी गई कि वह अपने साथियों की सहायता के लिए संकट के समय 1098 पर फोन करें। इस मौके पर बाल पंचायत के 12 बच्चों ने भाग लिया जिसमें कुमारी दीपशिखा कुमारी दीक्षा कुमारी अंशिका मास्टर नीरज मास्टर दिव्यांशु ऋषभ नेगी अवतार सिंह नेगी अर्पित नेगी और कुमारी आरुषि नेगी आशुतोष एवं सूरज नेगी ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Next Post

लक्ष्य : चारधाम यात्रा मार्ग पर एक अभियान के तहत व्यवसायियों व वाहन चालकों का होगा वैक्सीनेशन - संजय कुंवर चमोली

चारधाम यात्रा में कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर सभी होटल, ढाबा, दुकानदारों एवं अन्य व्यवसायियों सहित वाहन चालकों का एक अभियान के तहत वैक्सीनेशन किया जाएगा। एसीएमओ डा0 उमा रावत ने बताया कि चमोली जनपद में बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर लगभग 7 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का […]

You May Like