सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनता हाईस्कूल स्यूंण – बेमरू में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जनता हाईस्कूल स्यूंण  – बेमरु वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया।

दशोली ब्लाक के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यूण- बेमरु के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। छात्रों द्वारा कवि सम्मेलन व नाटकों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश दिया गया। कार्यक्रमों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से शुरू हुई। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस वर्ष गतवर्षो की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया भी किया गया। जिसमें आयुष रावत 91.4%, आर्यन राणा 84%, कु संजना कुंवर 74%, कु सागरिका 74% , कुमकुम, खुशी व आरती शामिल थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीएचडीसी के विशेष कार्याधिकारी आरएन सिंह, उर्गम वार्ड के जिला पंचायत सदस्य व जिला नियोजन समिति के सदस्य सूरज सैलानी, दशोली की प्रमुख श्रीमती विनीता देवी, टीएचडीसी के महाप्रबंधक रयाल, वरिष्ठ प्रबंधक बिष्ट , एसी प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, ग्राम प्रधान स्यूण मनोरमा देवी, बेमरू प्रधान पंकज कुमार,मठ-झडेता के प्रधान संजय राणा,समिति के सम्मानित पदाधिकारी अध्यक्ष विक्रम नेगी, प्रबंधक बहादुर सिंह रावत पूर्व अध्यक्ष श्रीमान मोहन सिंह राणा,मठ के वन पंचायत सरपंच गोपाल सिंह नेगी, क्षेत्र के महिला मंगल दल युवक मंगल दल के अध्यक्ष पंचायतों के सरपंच सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति बुजुर्ग व युवा और विद्यालय के सदस्यगण आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य मातवार सिंह राणा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट सभी के सम्मुख प्रस्तुत की एवं विद्यालय के सम्मानित अध्यक्ष श्रीमान विक्रम सिंह नेगी ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक देवेंद्र सिंह राणा, बलबीर कुमार,मनोज सिंह, कनिष्ठ लिपिक कुंदन सिंह रावत, विद्यालय के छात्र /छात्रों प्रियांशु नेगी, कृष बिष्ट, कंचन कुंवर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Next Post

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पॉलिटेक्निक गौचर का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल गौचर राजकीय पालीटेक्निक गौचर का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यहां मेला मैदान में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर हुई 100 मीटर दौड़ में सिविल द्वितीय वर्ष का छात्र अभिषेक चौधरी प्रथम स्थान पर, सिविल द्वितीय वर्ष का रोहित सिंह द्वितीय स्थान पर […]

You May Like