भव्य जल कलश यात्रा निकाल कर गंगा की धार्मिक महत्ता तथा पवित्रता रखने के लिए किया जागरूक – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी ( विद्यापीठ) में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य जल कलश यात्रा निकालकर आम जनता को गंगा की धार्मिक महत्ता तथा गंगा की पवित्रता रखने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढकर भागीदारी की। साथ ही भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल में तैनात प्रधान पुजारी व विद्वान आचार्यों ने नौनिहालों को ओकारेश्वर मन्दिर, ऊषा – अनिरुद्ध विवाह मण्डप की विस्तृत जानकारी दी। नमामि गंगे के तहत महाविद्यालय विद्यापीठ के नौनिहालों ने विद्यापीठ के निकट पतित पावनी,दुखतारिणी मन्दाकिनी नदी के पावन तट पर पूजा अर्चना कर मन्दाकिनी नदी से भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर तक भव्य जल कलश यात्रा निकालकर भगवान ओकारेश्वर का जलाभिषेक कर आम जनता को मन्दाकिनी नदी की धार्मिक महत्ता व मन्दाकिनी नदी की पवित्रता कायम रखने का सन्देश दिया। छात्र – छात्राओं द्वारा मन्दाकिनी नदी से ओकारेश्वर मन्दिर तक आयोजित जल कलश यात्रा से सम्पूर्ण भू-भाग हर हर गंगे, जय माँ गंगे के मधुर स्वरों से गुजायमान हो उठा! नमामि गंगे के तहत नौनिहालों ने आम जनमानस को मन्दाकिनी नदी की धार्मिक महत्ता का गुणगान करते हुए कहा कि जिस प्रकार देवताओं में इन्द्र, व्रतों में एकादशी, पर्वतों में हिमालय, हाथों में ऐरावत, नागों में वासुकी, ऋतुओं में बसन्त, पुराणों में स्कन्द पुराण को श्रेष्ठ माना गया है उसी प्रकार नदियों में गंगा को श्रेष्ठ माना गया है इसलिए सभी को गंगा की पवित्रता कायम रखने के लिए सामूहिक पहल करने होगी!इस दौरान ओकारेश्वर मंदिर प्रधान पुजारी शिव शंकर, टी गंगाधर लिंग, बागेश लिंग, शिव लिंग सहित सभी वेदपाठियो ने छात्र छात्राओं को ओकारेश्वर मन्दिर की धार्मिक महत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि राजा मान्धाता ने भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए इस दिव्य स्थान पर वर्षों तक तपस्या की थी तथा राजा मान्धाता की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शंकर ने राजा मान्धाता को ओकारेश्वर रूप में दर्शन दिये थे तब से यह तीर्थ ओकारेश्वर के रूप में विश्व विख्यात हुआ। इस दौरान नौनिहालों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को समाज में फैल रही कुरीतियों के प्रति सजग किया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर पीएस जगवान , डॉ0 गणेश भागवत, डॉ0 अनुराग भंडारी, डॉ0 योगेश, डॉ0 नीतू, डा0 आजाद सिंह डॉ0 मोनिका, डॉ मनोज कुमार सहित कई दर्जन छात्र – छात्रायें व मन्दिर समिति के अधिकारी,कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

गोपेश्वर महाविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का डीएम चमोली ने किया शुभारंभ - पहाड़ रफ्तार

बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का शुभाारम्भ हुआ। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य ने जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर वार्षिक क्रीडा समारोह किया उद्घाटन। जिलाधिकारी ने कहा कि […]

You May Like