गडगू के सुरम्य बुग्याल में जाखराजा मेला सादगी के साथ संपन्न – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ
मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत व विसुणी ताल की तलहटी में बसा गडगू गांव से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा का मेला सादगी से मनाया गया। इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण व विधानसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करने के कारण सीमित संख्या में भक्तों ने प्रतिभाग किया।
देर सांय जाखराजा की डोली के गडगू गाँव पहुंचने पर एक दिवसीय मेले का समापन हो गया है। मंगलवार को गडगू गाँव में विराजमान भगवान मदमहेश्वर के मन्दिर में पण्डित शिव प्रसाद सेमवाल व अखिलेश सेमवाल ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत तैतीस कोटि देवी – देवताओं का पूजन कर आरती उतारी तथा जाखराजा की डोली का विशेष श्रृंगार कर डोली पर चांदी के विशाल छत्र अर्पित किया। ठीक नौ बजे जाखराजा की डोली ने भगवान मदमहेश्वर के मन्दिर की तीन परिक्रमा की तथा खेत – खलिहानों में नृत्य कर गाँव के अन्य मन्दिर में शीश नवाकर सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना हुई। जाखराजा की डोली के सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होते ही श्रद्धालुओं की जयकारों से गडगू गाँव गुजायमान हो उठा तथा श्रद्धालुओं ने जाखराजा की डोली पर पुष्प, लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की। जाखराजा की डोली के गडगू गाँव से सुरम्य मखमली बुग्यालों तक पहुंचने पर स्थानीय वाध्य यंत्रों की मधुर धुनों, महिलाओं के मांगल गीतों से तथा श्रद्धालुओं की जयकारों से अगुवाई की गई। जाखराजा की डोली के गाँव से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में पहुंचने पर वहाँ पूर्व से मौजूद सीमित श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रों से डोली का स्वागत किया तथा जाखराजा की डोली ने सामूहिक भोज का निरीक्षण कर अपने पूजा स्थल पर विराजमान हुई। जाखराजा की डोली के अपने पूजा स्थल पर विराजमान होते है विद्वान आचार्यों ने जाखराजा की विशेष पूजा – अर्चना कर आरती उतारी तथा सामूहिक भोज की तीन बार पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने जाखराजा को सामूहिक भोज अर्पित किया तथा देर सांय जाखराजा की डोली के गडगू गाँव पहुंचने पर एक दिवसीय जाखराजा मेले का समापन हो गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी,प्रधान बिक्रम सिंह नेगी,अरविन्द राणा, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप नेगी, दलवीर नेगी,लवनीश राणा, गब्बर सिंह रावत, केशर सिंह नेगी, रघुवीर पुष्वाण ,बबलू जंगली सहित लगभग तीन दर्जन श्रद्धालुओं मौजूद रहे।

Next Post

सुरक्षित व भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस और सेना का फ्लैग मार्च - पहाड़ रफ्तार

आगामी विधानसभाचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और भय मुक्त मतदान करने का संदेश देने के लिए चमोली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और भय मुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश व कोविड-19 के नियमों का पालन कराने का संदेश के लिए क्षेत्राधिकारी […]

You May Like