आईटीबीपी आठवीं वाहनी गौचर ने दुवा गांव में छात्रों की निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित

Team PahadRaftar

केएस असवाल

सीमावर्ती गांव दुवा में सेनानी 8वीं वाहिनी आईटीबीपी के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षण सामग्रियों का किया वितरण।

सोमवार को गौचर क्षेत्र के दुवा गांव में श्री हफीजुल्लाह सिद्दीकी सेनानी 8वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के कुशल नेतृत्व में वाहिनी द्वारा राजकीय हाई स्कूल में निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग और कॉपियों का वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती गॉंवों के विद्यार्थियों की अर्न्तनिहित क्षमताओं को बाहर लाना और मानवता की भावना अर्थात आदर्श नागरिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास के साथ-साथ उन्हें सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ना है तथा स्थानीय नागरिकों एवं आईटीबीपी में पारस्परिक सौहार्द की भावना का विकास करना भी है। कार्यक्रम में आयोजित शिविर के दौरान श्री हफीजुल्लाह सिद्दीकी, सेनानी 8वीं वाहिनी, भातिसीपु बल के द्वारा उपस्थित अध्यापकगण, स्कूल स्टॉफ, विद्यार्थियों एवं उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार के तत्वाधान में 8वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा बॉर्डर एरिया के गॉवों में विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता रहा है। देश की प्रगति एवं विकास में बॉर्डर विलेज एरिया का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसमें इस क्षेत्र के समस्त सीमावर्ती गॉंव भी शामिल हैं। आप सचमुच में आईटीबीपी के उपरान्त इस देश की सुरक्षा में एक सच्चे प्रहरी के रूप में आप अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं, आप सभी पर हमें गर्व है। आज का यह कार्यक्रम विशेष रूप से इस विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए किया गया है। सचमुच में विद्यार्थी देश के भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए, यह हम सभी की सामुदायिक भागीदारी बनती है। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न अभिप्रेरणात्मक जीवन्त कहानियों के माध्यम से अभिप्रेरित किया गया।

उक्त अवसर पर राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक बिश्ट द्वारा श्री हफीजुल्लाह सिद्दीकी, सेनानी 8वीं वाहिनी, भा0ति0सी0पु0बल का पुश्पगुच्छ एवं विद्यालय प्रतीक चिन्ह के माध्यम से स्वागत किया तथा स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागतगान के माध्यम से भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री अमित जी कंडारी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान श्री कैलाश चन्द, सुबेदार मेजर, स0उ0नि0/शिक्षा लवकुश यादव सहित राजकीय हाईस्कूल के बच्चें एवं दुवा गांव के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

Next Post

सरकार हमारी भी सुनो : चीन सीमा पर नहीं बना वैली ब्रिज, मशीन के इंतजार में प्रवासियों की पथराई आंखें, ग्रामीण रतजगा को मजबूर

संजय कुंवर नीति मलारी : बुरांश कैलाशपुर वैली ब्रिज टूटने के बाद नीति घाटी के ग्रामीणों को माइग्रेट करने में हो रही दिक्कतें, जेसीबी मशीन से हो रहे नदी पार,ऋतु प्रवासी ग्रामीण रतजगा कर कर रहे मशीन का इंतजार। जोशीमठ प्रखंड के सीमान्त बॉर्डर क्षेत्र नीती पास को जोड़ने वाला […]

You May Like